कांग्रेस मुख्यालय में मारपीट, आपस मे भिड़े सीनियर नेता

  • 6 years ago
टिकट वितरण को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार को कांग्रेस नेताओं में हंगामा हो गई। प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह और प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गाली गलौच और मारपीट तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रमोद के भतीजे मानवेन्द्र सिंह ने शाह के एक करीबी नेता ताबीद के तमाचा जड़ दिया। आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पौरव दर्जा प्राप्त अजय सिंह आदि ने बामुश्किल हालात को संभाला। समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हंगामा जारी है।


https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-congress-activists-entered-into-scuffle-over-ticket-distribution-created-ruckus-at-congress-bhawan-2232551.html

Recommended