India Vs West Indies 2nd Test: Devendra Bishoo keeps Navaratri FAST|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India and West Indies will play their second test match at Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderbad. Last Night West Indies Team reached at the Hotel. According to the reports of Indian EXpress, Devendra Bishoo, star Leg spinner of guest team was seen worshipping DURGA Puja.

#Devendrabishoo, #navratra, #teamindia

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशू टीम के साथ हैदराबाद पहुंचे थे। वहीं इस दौरान जब बिशु कमरा खोजने लगे तो सबसे पहले उन्होंने देखा कि आखिर उनके छोटे से मंदिर को लगाने के लिए सूर्य किसी दिशा की ओर है। यहीं नहीं, टीम देर रात हैदराबाद पहुंची, लेकिन देवेन्द्र बिशु सूरज की पहली किरण को देखने के लिए तड़के सुबह ही उठ गये. इसके बाद बिशू ने कमरे में अपने मंदिर को व्‍यवस्थित किया।

Recommended