Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7 years ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने पिछले दिनों नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़ने के आरोप लगाए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। तनुश्री बुधवार को बयान दर्ज कराने मुंबई के ओशिवरा पुलिस थाने पहुंचीं। इस दौरान वे बुर्का पहने नजर आईं। तनुश्री ओशिवारा थाने में करीब 4.50 घंटे तक रहीं।

तनुश्री यहां अपने वकील नीतिन के साथ पहुंची थी, जहां उन्हें पाटेकर के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया। लंबी पूछताछ के बाद नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, प्रोड्यूसर समीर सिद्दीकी और डायरेक्टर राकेश सारंग के खिलाऱ आईपीसी की धारा 355 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

https://www.livehindustan.com/entertainment/story-tanushree-dutta-arrives-police-station-in-burqa-police-filed-fir-against-nana-patekar-3-others-2216775.html

Category

🗞
News

Recommended