समाज के लोगों ने मंदिर में मूर्ति लगाने से रोका, 50 दलित परिवारों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

  • 6 years ago
meerut 50 Dalit families give threat to change religion over temple dispute


मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में दलित समाज के लोगों ने अपने ही समाज के लोगों से परेशान होकर धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है। धर्म परिवर्तन की चेतावनी देने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हीं के समाज के लोगों ने उन्हें नवरात्र में मां काली की मूर्ति मंदिर में स्थापित करने से रोक दिया है। वहीं, मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव का है। मसूरी गांव के लोग बुधावर को जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचे। लोगों ने बताया कि गांव में एक शिव मंदिर है। शिव मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थापित करना चाहते है। लेकिन गांव के ही रहने वाले अपने समाज के लोगों मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थापित करने का विरोध कर रहे है।

Recommended