केस की पेशी से लौट रहे युवक को ससुराल वालों ने किया अगवा, ससुराल में ले जाकर महिलाओं ने की पिटाई

  • 6 years ago
man return from case against dowery in laws kidnapped man in moradabad

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वो दिन दहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग से भी अपहरण करने से नही चूक रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है जहां दहेज एक्ट के मुकदमे की तारीख से घर लौट रहे एक युवक का नेशनल हाइवे 24 से दबंगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे उसके ससुराल में ले जाकर सबके समाने उसे बिठाकर दबंग ससुराल वालों उसे बुरी तरह से पिटा। युवक के मुताबिक वो उसकी हत्या करने वाले थे लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसकी जान बच गई। पुलिस ने मौके से एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अपहरण में इस्तेमाल की गई इनोवा कार भी बरामद कर ली है।

Recommended