अमर सिंह ने राहुल गांधी को बताया राजा भोज तो खुद को गंगू तेली, अखिलेश पर भी चलाया व्यंग बाण

  • 6 years ago
amar singh attacks on rahul gandhi azam khan and akhilesh yadav, look what he said

राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के करीबी अमर सिंह आज वाराणसी एयरपोर्ट पर गाजीपुर जाने से पहले मीडिया से बात की। उन्होंने एक तरफ जहां उद्यमियों से भारत के रिश्ते 70 साल पुराने बताये वहीं अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और आजम खान को भी आड़े हाथ लिया। यही नहीं आजम खान की तुलना जहां अलाउद्दीन खिलजी से की तो राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि वो राजा भोज हैं और मैं गंगू तेली।

Recommended