समलैंगिकता पर अपराध नहीं, क्या कहते हैं यूपी और बिहार के लोग
  • 6 years ago
सुप्रीम कोर्ट ने आज देश में समलैंगिक संबंध को कानूनी सही ठहराया है। कई सालों से समलैंगिक संबंध पर चल रहे हां-नहीं के दौर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वीराम लग गया है। लेकिन आज भी कई देशों में समलैंगिक संबंध को अपराध या घोर अपराध की श्रेणी में माना जाता है। इस संबंध में संलिप्त लोगों को कठोर सजा सुनाई जाती है। कई देशों में तो समलैंगिकों को मौत तक की सजा दे दी जाती है। 

https://www.livehindustan.com/national/story-homosexuality-fierce-crime-in-many-countries-know-all-about-punishments-2159707.html
Recommended