शादी से पहले पकड़े गए लुटेरे 'IAS-IRS' कपल, एएसपी को लगाने की फिराक में थे चूना

  • 6 years ago
police arrested fake couple ias and irs offiers in agra

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगर में पुलिस ने फर्जी आईआरएक और आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी अधिकारियों ने राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी की थी। पकड़े गये फर्जी आईआरएस का नाम मितेश यादव और आईएएस का नाम अंशुल है, दोनों मंगेतर है। दोनों को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मैनपुरी निवासी मितेश यादव ने राजस्व विभाग में नौकरी लगवाने के लिए थाना हरीपर्वत वजीरपुरा के एक युवक से 27 हजार रुपए लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर जब मितेश से युवक ने पैसे वापस मांगे तो उसने नहीं दिए। जिस पर पीड़ित युवक ने पैसे वापस न मिलने पर पुलिस में शिकायत कर दी। रविवार को मितेश यादव एल्लोरा एंक्लेव दयालबाग में अपने मित्र के घर आया हुआ था। इसकी भनक लगते ही पुलिस मितेश से पूछताछ करने पहुंची गई।

Recommended