India’s first biofuel-powered plane flies from Dehradun to Delhi

  • 6 years ago
भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए जेट्रोफा ईधन से स्पाई जेट के विमान ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरी। ट्रायल के तौर पर शुरू हुई इस उड़ान को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुबह 11 बजे लाल झंडी दिखाकर रवाना किया। स्पाई जेट के एटीआर 72 सीटर विमान ने बिना किसी यात्री के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए बिना किसी यात्री के ही उड़ान भरी।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-cm-trivendra-flags-off-country-first-aeroplane-runs-on-bio-fuel-2143305.html

Recommended