कानपुर में अटल जी की अस्थि कलश यात्रा पर कांग्रेसियों ने बरसाए फूल

  • 6 years ago
congress participates in kalash yatra of atal bihari vajpayee in kanpor

अटल बिहारी वाजपेयी वो शख्सियत जिसे देखने व सुनने के लिए शहर उमड़ पड़ता था आज जब उनका अस्थि कलश कानपुर पहुंचा तो पार्टी, धर्म और जाति के सारे बंधन छूट गए। अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए औधोगिक नगरी कानपुर की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा सुमन अर्पित करने में लोगों ने ना जात देखी ना पात देखी, बस हर कोई अटल जी के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित करना चाहता था। दल, झण्डा व धर्म की सीमाओं को लांघकर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Recommended