कानपुर: उफनाई नदीं में डूबने से दो युवकों की मौत, मौत के घाट बनते जा रहे हैं नदियों के किनारे
  • 6 years ago
Kanpur: Death of two youths due to the sinking of the river in kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और नदियों में छोड़े गए बाढ़ के पानी से उफनाई नदियां अब मौत की खाई साबित होती जा रही हैं। ताजा मामला कानपुर का है। जहां राम गंगा नहर में नहाने गए तीन युवकों में से दो की मौत डूबने हो गई जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया है।
दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब बर्रा इलाके में रहने वाले तीन दोस्त नदी में नहाने गए हुए थे। जहां स्टंट और तेज बहाव में उनका डुबकी लेना उन्हें महंगा पड़ गया। देखते ही देखते तीनों युवक नदी के बहाव में बहने लगें। जिनको देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश तो की लेकिन एक ही युवक को बचाया जा सका, जबकि दो युवकों की मौत हो गई।

बात अगर सुरक्षा व्यवस्था की करें तो लापरवाही की वजह से गंगा और नदियों के किनारे मौत के घाट बनते जा रहें है। यही कारण है कि अभी तक करीब चार दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं और प्रशासनिक सुरक्षा सिर्फ कागजों में विराजमान है.
Recommended