मुंबई में क्रिस्टल टॉवर बनी 'मौते की इमारत' हादसे में 4 लोगों की मौत, 16 घायल

  • 6 years ago
मुंबई में मौत की बिल्डिंग ने 4 लोगों की जान ले ली. परेल के क्रिस्टल टॉवर में सुबह-सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई. 2 लोगों का शव लिफ्ट में मिला. मरने वालों में एक बुजुर्ग महिला और तीन पुरुष थे. हादसे में 16 लोग झुलस भी गए. मौके पर बचाव कार्य अभी भी जारी है. आग 12वीं मंजिल पर लगी थी जिस वजह से राहत बचाव कार्य में बहुत परेशानी हुई. हालांकि दमकल कर्मियों ने क्रेन की मदद से बचाव कार्य किया और 15 से 20 लोगों को आग से बचाया गया.

Recommended