PM Modi का 'Manned Mission' सपना जल्द होगा पूरा, ISRO ने बनाया 2022 तक का Plan | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Sending a manned mission to space by 2022, a plan announced by Prime Minister Narendra Modi in his Independence Day speech, will make India the fourth country to send a human to space, after the erstwhile USSR, the US and China.

इसरो किसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है। इसरो के मुताबिक मानव मिशन 2022 के तहत 10,000 करोड़ रुपए से भी कम खर्च होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए चार साल का वक्त दिया है.अंतरिक्ष यात्री कम से कम सात दिनों तक अंतरिक्ष में रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था कि 2022 में जब देश आजादी की 75वां सालगिरह मना रहा होगा तब भारत की कोई संतान अंतरिक्ष में जाएगी और तिरंगा लहराएगी.

#MannedMission, #PMModi #ISRO

Recommended