Kerala Flood के बाद 'महामारी' का खतरा, Central Government ने लगाए 3757 Medical Camp | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Kerala Floods: Post floods for Kerala rehabilitation likely the biggest challenge, health issues another looming danger.Kerala gearing up for disease outbreak after water recedes.The epicenter of the epidemic has been triggered, Union Health Minister JP Nadda said that the Center is being given full help to Kerala. Preparations have also been made to prevent the menace. There are 3757 medical camps in the state. 90 types of medicines are being sent to them.

केरल में बाढ़ के बाद अब महामारी का प्रकोप सताने लगा है...केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि केंद्र की ओर से केरल को पूरी मदद दी जा रही है.महामारी से बचने को लेकर भी तैयारियां कर ली गई हैं.राज्य में करीब 3757 मेडिकल कैंप लगे हैं.जिसमें 90 किस्म की दवाईयां भेजी जा रही हैं.जेपी नड्डा ने कहा कि महामारी ना फैले उसकी पूरी तैयारी की जा रही है.अब बाढ़ के बाद महामारी का प्रकोप सताने लगा है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि केंद्र की ओर से केरल को पूरी मदद दी जा रही है.राज्य में करीब 3757 मेडिकल कैंप लगे हैं...जिसमें 90 किस्म की दवाईयां भेजी जा रही हैं.

Recommended