केरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से भयंकर तबाही, अब तक 324 लोगों की मौत

  • 6 years ago
केरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा रखी है...सूबे के हालात बेहद बदतर हो गए हैं. इस बार की बारिश और बाढ़ ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...सूबे के कई हिस्से पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं...राज्य के 14 में से 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं...अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है और दो लाख 23 हजार 139 लोग बेघर हो गए हैं...इन लोगों ने 1500 से ज्यादा राहत कैंपों में शरण ले रखी है...ट्रेन और सड़क यातायात पूरी तरह ठप है...सड़कों और इमारतों में पानी भर गया है...तबाही के चलते फसल और संपत्तियों समेत लगभग 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है...सूबे में अब भी खतरा टला नहीं है क्योंकि लगभग सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और सैलाब लगातार शहरों में घुसता जा रहा है.....सड़कों पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि लोगों को बाहर निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है. केरल में बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना ऑपरेशन 'करुणा' चला रही है...5 Mi-17V5 और तीन दूसरे हेलिकॉप्टरों के जरिए पथानामथिट्टा, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले में फंसे लोगों को बचाया गया है...आर्मी ऑपरेशन सहयोग के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों की जिन्दगी बचाने में जुटी है...वहीं नेवी ऑपरेशन मदद के जरिए सैलाब में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचा रही है...द्वीप की शक्ल ले चुके कई गांवों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान जारी है...तीनों सेनाओं के अलावा एनडीआरएफ के जवान भी छतों और ऊंची जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम कर रहे हैं.

Recommended