VIDEO: कांवड़ियों ने डायल 100 वाहन को तोड़ा, पुलिसकर्मियों को पीटा

  • 6 years ago
Kanwariyas vandalize police vehicle in Bulandshahr

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक कांवड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस की डायल 100 गाड़ी को भी कांवड़ियों ने तोड़ डाला। इतना ही नहीं कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की।

मामला बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्रा के बुकलाना गांव का है। पप्पू बिजली का मीटर लगाने का काम करता है। एक सप्ताह पहले पप्पू ठेकेदार के साथ बुकलाना में दीपू के घर पर मीटर लगाने के लिए गया था। इस बात लेकर दोनों पक्षों का विवाद हो गया था। पुलिस ने बताया कि कांवड़ के भेष में बुधवार को कनौना गांव निवासी पप्पू अपने साथियों के साथ कांवड़ियों के जत्थे में अहार जाते समय गांव बुकलाना में रुक गया। पुलिस के अनुसार, पप्पू के जत्थे की गांव निवासी दीपू से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में पप्पू घायल हो गए। घटना की जानकारी अन्य कांवड़ियों को लगी तो वह भड़क गए।

Recommended