एससी/एसटी के 9 अगस्त को प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर ग्वालियर में धारा 144 लगी

  • 6 years ago
Section 144 took place in Gwalior in view of the proposed agitation of SC / ST on 9th August.

9 अगस्त को प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ग्वालियर में बुधवार की सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ग्वालियर और डबरा में 13 अगस्त रात 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह के धरना, प्रदर्शन, रैली पर प्रतिबंध है। 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर दर्ज हुए आपराधिक मामले वापस लेने की मांग को लेकर 9 अगस्त को एक बार फिर बंद का ऐलान कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में एडिशनल एसपी अमन सिंह राठौर ने सभी सीएसपी, थाना प्रभारी समेत करीब 90 वाहनों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।

Recommended