आधे हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ से मचा त्राहिमाम

  • 6 years ago
कहीं इंसान बह रहे हैं तो कहीं बेजुबान । कहीं खेत-खलिहान डूब रहे हैं तो कहीं मकान । आधे हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम मचा है । मैदानों से पहाड़ों तक पानी के प्रहार से लाखों लोग पस्त हो रहे हैं । सबसे ज्यादा तबाही उत्तराखंड मची है । जहां भूखे प्यासे लोगों का गुस्सा बेकाबू होता जा रहा है । अब देखिए आशियाने गिरने की LIVE तस्वीर। तस्वीरों में दिख रहा है कि एक एक कर 2 दो मंजिला मकान नदी में भरभराकर गिरते हैं । और फिर डूबते और बहते चले जाते हैं। महज़ 10 सेकंड में दो घरों की जलसमाधि जिसने भी देखी वो सिर से लेकर पांव तक सिहर गया। दिल दहला देने वाली ये तस्वीर पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले की है । दो दिनों की लगातार बारिश के चलते यहां के जुमेन बेदिया इलाके में नदी उफनने लगी । और नदी किनारे के घरों पर खतरा मंडराने लगा । एहतियात के तौर पर लोगों ने पहले ही मकान खाली कर दिया था । जिसके बाद आज ये दोनों मकान नदी के तेज बहाव में ताश के पत्ते की तरह ढह गए ।

Recommended