अब बात करते हैं एक ऐसे अद्भुत मंदिर की जहां अचानक ही अपने आप आग जलने लगती है. ये आग मंदिर में स्थापित देवी की मूर्ति से प्रकट होती है. प्रचंड अग्नि में देवी का मंदिर जलने लगता है. भक्तों का दावा है कि देवी खुद अग्निस्नान करती हैं. भक्त इसे चमत्कार कहते हैं और माता के मंदिर में हमेशा भीड़ लगी रहती है. देवी के इस चमत्कार पर ये खास रिपोर्ट देखिये.