Skip to playerSkip to main content
  • 7 years ago
mirzapur boys jumps from high into ganga

लगातार हो रही बरसात के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन कुछ युवकों के लिए गंगा का बढ़ता जलस्तर खेल का मैदान हो गया है। नगर के घाटों पर युवक पैसे की बाजी लगाकर उफनती गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं। युवकों के इस करतब को रोकने के बजाए लोग भी तमाशबीन बनकर कौतूहल के साथ देखते हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। इस संबंध जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात की। एक सप्ताह से जिले में मौसम सुहावना हो गया है। ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन बरसात न हो रही हो। इसके अलावा बांधो आदि से पानी छोड़े जाने से सूखती गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

mirzapur boys jumps from high into ganga in uttar pradesh.

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended