उत्तराखंड: हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश की खौफनाक तस्वीरे, सैलाब में फंसे लोगों जैसे-तैसे बाहर निकले

  • 6 years ago
उत्तराखंड के हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश के बीच खौफनाक तस्वीर सामने आई. नाले में आए उफान में दो कार और एक ऑटो फंस गया. सफेद रंग की कार में सवार लोग जैसे-तैसे तेज बहाव के बीच से बाहर निकले. जिसके बाद सैलाब अपने साथ कार को बहा ले गई. सफेद कार के साथ सैलाब में फंसी लाल रंग की कार भी बहाव के आगे टिक नहीं पाई.. ऑटो भी सैलाब में बह निकला.. गनीमत रही कि लोग सुरक्षित निकल गए

Recommended