शराब का ट्रक छोड़ने की एवज में रिश्वत ले रहे पुलिसवाले का वीडियो वायरल

  • 6 years ago
Video of viral police carrying a bribe of 5 thousand for leaving a truck full of alcohol

शामली पुलिस का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। अवैध शराब से भरी गाड़ी छोड़ने की एवज में एक पुलिसकर्मी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत ली है। वीडियो में रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मी का नाम छविनाथ यादव है जो पिछले कई सालों से जलालाबाद पुलिस चौकी पर तैनात है। आरोपी छविनाथ यादव का रिश्वत लेते हुए पीड़ित ने वीडियो बना लिया है और यह वीडियो को उसने सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया है। शामली पुलिस का रिश्वत लेते हुए, ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों व दरोगाओं का वीडियो वायरल हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी शामली पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि शामली में 10 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की रिश्वत डकारी जा रही है। आम लोगो की जेबों को जमकर लूटा जा रहा है। पुलिसकर्मी का रिश्वत लेने का यह वीडियो एस.ओ .भवन की भी हिस्सेदारी को दर्शा रहा है।.

Recommended