India vs England 2nd ODI : 3 Big Reasons of India's Defeat at Lord's | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India were thrashed by England in the 2nd ODI by whopping 86 runs at the Lord's and the three-match series was levelled 1-1 to go for a decider at Headingley on July 17. Joe Root slammed a superb century as the hosts posted a massive 322/7 batting first. In response, India were bundled out for 236 in the 50 overs. Here is the Top 3 Reasons of India's Defeat at Lord's.

भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स वनडे अच्छा नहीं रहा. इंग्लैंड की टीम ने भारत को 86 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारत की हार की सबसे बड़ी वजह खराब गेंदबाजी रही. शुरूआती पावरप्ले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. और रन लुटाते रहे, चाहे वो उमेश यादव हो या फिर सिद्धार्थ कौल. हालाँकि, कुलदीप यादव ने जरुर इंग्लैंड के उपरी बल्लेबाजों को आउट कर टीम को विकेट दिलाया. लेकिन, अकेला चना भार नहीं फोड़ सकता. हर मैच में आप कुलदीप यादव से छह विकेट की उम्मीद नहीं कर सकते. और तो और भारतीय गेंदबाजों ने आखिर के 10 ओवर में 94 रन लुटा डाले. नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 322 रन बना दिए.

Recommended