दो पन्ने का सुसाइट नोट लिखने के बाद फेसबुक लाइव पर किया सुसाइड

  • 6 years ago
a young man suicide his facebook live

आगर। सेना में नौकरी न मिल पाने से निराश होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं युवक ने मरने से पहले दो पन्नो का सुसाइड नोट लिखा और फेसबुक लाइव कर मौत को गले लगा लिया। फेसबुक लाइव पर उसके कई दोस्त कमेंट कर उसे ऐसा कदम उठाने से रोकने का प्रयास भी करते रहे।

मामला थाना न्यू आगरा के रेणुका विहार कॉलोनी का है। मुन्ना कुमार 17 साल की उम्र से सेना में नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसे सेना में नौकरी करने का जुनून था, लेकिन उम्र की सीमा बीत जाने पर वह तनाव में रहने लगा। मुन्ना जिंदगी से हार चुका था अंत में उसने मौत को गले लगाने का फैसला ले लिया। मरने से पहले मुन्ना ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने अपने माता पिता से माफी मांगते हुए पूरा दर्द बयां किया और अंत में जय हिंद लिखा।

Recommended