प्री-मॉनसून बारिश से डूबी मुंबई, लोकल ट्रेन प्रभावित, NDRF की 46 टीमें तैनात की गई
  • 6 years ago
मायानगरी मुंबई में लगातार तीसरे दिन आज जोरदार बारिश हुई। मुंबई में बारिश जितनी राहत लेकर नहीं आई उससे ज्यादा आफत परोस कर चली गई। जलभराव, ट्रैफिक जाम, लेट लोकल ट्रेन जैसी मुश्किलों से आज.कर्नाटक के मैंगलोर की इन तस्वीरों को गौर से देखिए। ऐसा लगता है मानो इस इमारत को नदी के बीचोंबीच बना दिया गया हो। लेकिन सच ये नहीं है। इमारत सड़क के किनारे ही बनी थी लेकिन नदी अपना रास्ता भूलकर यहां पहुंच गई। मॉनसून इस कदर बरसा कि नदियां बावली हो गईं और अपना किनारा तोड़कर रिहायशी बस्तियों तक पहुंच गई जिसके बाद तो पूरा इलाका ही पानी-पानी हो गया। मकानों से लहरें टकराने लगीं और लोग खौफजदा हो गए। देश में बारिश के कहर के बाद, अब हम रुख करते हैं जापान का जहां कुदरत का जलजला पसरा हुआ है। जापान में बाढ़-बारिश जानलेवा साबित हो रही है। जो पानी जिंदगी देता था उसने यहां अब तक 46 लोगों की जान ले ली है।
Recommended