बिहार में छात्रा के साथ ब्लैकमेल कर 7 महीने तक हुआ रेप; आरोपी प्रिसिंपल, टीचर और 2 छात्र गिरफ्तार

  • 6 years ago
बिहार के छपरा में शिक्षा के मंदिर में महापाप हुआ है. 10वीं की छात्रा से प्रिसिंपल, दो टीचर और 15 छात्र 7 महीने तक रेप करते रहे. घटना छपरा के एकमा इलाके के परसागढ़ की है. जहां 10 वीं में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ सात महीने तक हैवानियत होती रही. पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल, एक टीचर और दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. दिसंबर 2017 में एक लड़के ने लड़की के साथ रेप किया. जिसको दूसरे छात्र ने देख लिया उसके बाद ब्लैकमेल कर दूसरे लड़के ने रेप किया. बारी -बारी से ये जानकारी सब तक पहुंची और सब लोग उस बच्ची से रेप करते रहे.

Recommended