UP में Yogi Adityanath ने भी किया Plastic Ban, Use करने पर 50 हजार का Fine | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Like Maharashtra, Uttar Pradesh will soon ban the use of plastic in the state. This was revealed by UP chief minister Yogi Adityanath today. "We have decided to come out with a notification to ban the use of plastic in the state," the chief minister was quoted .

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक बैन का आदेश जारी कर दिया है... सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी के मुताबिक 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है... आदेश के मुताबिक यदि कोई नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसपर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

Recommended