यूपी के जेलों में कैदी करेंगे गौ सेवा, सरकार ने जारी किया फंड

  • 6 years ago
now priosners will run gaushala in up jail

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जेलों में अब गौपलन किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए दो करोड़ रूपये का फंड जारी कर दिया है। गौसेवा आयोग के मानकों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जुलाई 2017 कारगार विभाग से जेलों के चयन की रिपोर्ट मांगी थी। जेलों में गौशाला खोलने की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है। मंत्री जयप्रकाश जैकी के मुताबिक इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

प्रदेश की योगी सरकार के इस फैसले के बाद 12 जिलों की जेलों में गौशाला बनाई जाएगी। कारगार विभाग की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में मेरठ, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, बलरामपुर, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, कन्नौज, आगरा, बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली के जेलों का चयन किया गया है, जिनमें गौपालन किया जाएगा। कारगार राज्यमंत्री जयप्रकाश जैकी ने बताया कि गौशाला खोलने के लिए 12 जेलों को चयनित किया गया है।

सरकार का मानना है कि जेलों में खाली पड़ी ज़मीन का इस कदम से उपयोग हो जाएगा और कैदियों को भी रोजगार मिलेगा। गौशालाएं खोलने का प्रस्ताव गौ-सेवा आयोग ने पहले पीएसी से किया था लेकिन सांप्रदायिक ठप्पा लगने की आशंका में पीएसी मुख्यालय ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इसके बाद आयोग ने राज्य पुलिस और जेल प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा गया। जेल प्रशासन ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि इससे दोहरे लाभ हैं, पहला तो दूध शुद्ध मिलेगा दूसरा गाय के गोबर की मदद से ऑर्गेनिक सब्जियों को उगाया जा सकेगा जिसका लाभ कैदियों को मिलेगा।

Recommended