Harbhajan Singh wanted to be a Truck Driver After Being Dropped from Indian Team | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Team India's Turbinator harbhajan Singh is celebrating his 37th Birthday on 3rd of july. Bhajji is one of the finest and successful spinner that Indian team has ever got. Bhajji has achieved and contributed a lot to indian cricket team. But, there was a time when Bhajji planned to drive a truck so that he could feed his family. Here is the Untold story of India's best Spinner Harbhajan Singh.

शुरूआती दिनों में टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह को भी कुछ ऐसी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। भज्जी ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया। लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। उस समय अनिल कुंबले भारत की स्पिन अटैक की अगुवाई करते थे। और कुंबले को रिप्लेस करना किसी भी गेंदबाज के बस की बात नहीं थी। भज्जी लगातार घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन तो कर रहे थे। लेकिन, प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह न देकर, अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा था। भज्जी निराश हो गये। हालात से परेशान होकर भज्जी ने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया। और कनाडा जाकर ट्रक ड्राइवर बनने का फैसला किया। ताकि वो अपना घर चला सकें।

Recommended