India vs England:Jos Buttler,Root,5 English Batsman who can be dangerous for India|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India and england test series is scheduled to start from 1st of august. India will play five test match against Host england. After a long gap of four years, Virat and company will face england. Virat kohli has chance to create history. But, Five english batsman can be headache for indian bowlers and Virat Kohli. jos buttler is in good form. Buttler has smashed five consecutive IPL fifty. Also he was the man of the series in australia series. Check out this video and know about other four english batsman who is good form

इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है. और जब भारत की बात हो तो इस मामले में हमारी टीम काफी पीछे है. आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ साल 1986 में टेस्ट सीरीज जीती थी. तब कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे. भारत ने तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 2-0 से जीता था. खैर, इंग्लैंड से पहले टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने का फैसला किया. ताकि टीम ब्रिटेन के माहौल में ढल सके. 3 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने जा रहा है. इसके बाद फिर वनडे सीरिज होना है. लेकिन, कोहली के लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट सीरीज है. जो 1 अगस्त से शुरू होगी. इसी को मद्देनजर रखते हुए हम आज बात करने वाले हैं उन पांच इंग्लिश क्रिकेटरों के बारे में जिनसे पार पाना भारतीय टीम के लिए सबसे मुश्किल होगा.

Recommended