कुत्ते की जबाज़ी का वायरल वीडियो, डॉग गार्ड ने घर में घुसे बदमाशों के होश उड़ाए

  • 6 years ago
बात करेंगे उस जांबाज डॉग गार्ड की. जिसने अपनी वफादारी का ऐसा सबूत दिया कि उसका मालिक खुश हो गया. जी हां, इस जांबाज कुत्ते ने घर में घुसे चोर की हालत खराब कर डाली. और पूरा वाक्या घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जब चोर का सामना जांबाज डॉग से हुआ. तब कैसे चोर के हौसले पस्त हो गये. अब तक आपने जो तस्वीरें देखी. उन्हें देखकर डॉग्स की वफादारी पर कोई भी शक नहीं करेगा. लेकिन कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं. जब वफादार कहा जाने वाला डॉग खुद चोर के लिए मददगार साबित हो जाता है. ऐसा ही वाक्या मई महीने में अमेरिका में हुआ था. जब चोर घर में दाखिल हुआ. और कुत्ता उसे भगाने के बजाये उसके साथ घर में घूमता रहा. सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात को देखिये. हर किसी के लिए घर की हिफाजत बड़ा मसला है. ऐसे में अगर पालतू कुत्ता ना हो. तो कम से कम घर में हथियार तो हो. ताकि घर में घुसे शातिर चोर या बदमाश से निपटा जा सके. ऐसा वाक्या साउथ अफ्रीका में एक परिवार के साथ पेश आया. जब एक महिला ने घर में घुसे चोरों पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी. और चोरों को जान बचाकर भागना पड़ा.

Recommended