लखनऊ: बांग्लादेशी बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार

  • 6 years ago
2 robbers of Bangladesh origin injured in two separate encounters with lucknow police

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दो इलाकों में शुक्रवार की सुबह पुलिस और बांग्लादेशी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी दीपक कुमान ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास बांग्लादेशी करेंसी, पहचान पत्र, तमंचे, और चाकू बरामद हुए हैं।

एसएसपी दीपक कुमार के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि दो बांग्लादेशी बदमाश लखनऊ में डकैती की बड़ी योजना बना रहे है। यह दोनों इससे पहले भी कई डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। सूचना पर लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस की मदद से इन बदमाशों के लोकेशन पर नजर रखते हुए घेरांबदी की। एसएसपी ने बताया कि पहली मुठभेड़ गाजीपुर के क्रासिंग के पास हुई थी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी लेकिन साथ ही 4 बदमाश भागने में कामयाब भी हो गए। वहीं दूसरी मुठभेड़ महानगर के बादशाहनगर रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

Recommended