पीएनबी के महाघोटालेबाज नीरव मोदी के खिलाफ CBI की चार्जशीट की EXCLUSIVE कॉपी

  • 6 years ago
इंडिया न्यूज़ के पास पीएनबी के महाघोटालेबाज नीरव मोदी के खिलाफ EXCLUSIVE सीबीआई चार्जशीट की कॉपी है. नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई की इस चार्जशीट में उसके हर गुनाह का पूरा कच्चा चिट्ठा दर्ज किया गया है. ये चार्जशीट 237 पेज की है. इसके अलावा इंडिया न्यूज़ के पास ED की भी वो चार्जशीट है जिसमें पैसों के लेनदेन का पूरा काला चिट्ठा लिखा गया है. ED की चार्जशीट 53 पेज की है. इंडिया न्यूज़ के पास 76 पेज की मेहुल चोकसी के खिलाफ चार्जशीट भी इंडिया न्यूज़ के पास मौजूद है. इन चार्जशीट के बाद नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का बचना अब नामुमकिन हो जाएगा.

Recommended