पुलिस ने मारा अवैध कट्टा फैक्ट्री में छापा, देखकर रह गई दंग

  • 6 years ago
mainpuri police stunned seeing making illegal wepon

मैनपुरी पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीम ने एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारा। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने छुपकर बनाए जा रहे असलहों को जब्त कर एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिस वक्त छापा मारा अभियुक्त बैठकर असलहा ही बना रहा था जिसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने इस दौरान अभियुक्त का असलहा बनाते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। मामला जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम कमलनेर का है जहां मुखबिर की सूचना पर किशनी पुलिस ने खेत में बने ट्यूबवेल पर बनी टीन नुमा कोठरी में छापा मारा तो आवाक रह गई।

Recommended