प्रधानमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी , सुरेश प्रभु , उमा भारती , रामविलास पासवान , रविशंकर प्रसाद क्रमश : लखनऊ , नागपुर , चेन्नई , रुद्रप्रयाग , हाजीपुर और पटना में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि योग संयम और संतुलन का वादा करता है. मानसिक तनाव से पीड़ित विश्व में यह शांति का वादा करता है. ध्यान भंग करने वाले विश्व में यह ध्यान केन्द्रित करने में मदद करता है. भय के विश्व में यह आशा , मजबूती और साहस का वादा करता है.
Be the first to comment