हिट है तो फिट है, बॉलीवुड पर बिल्कुल सटीक बैठता है ये फॉर्मूला!

  • 6 years ago
हिट है तो फिट है । ये फॉर्मूला बॉलीवुड पर बिल्कुल सटीक बैठता है । हीरोइनें तभी खूबसूरत मानी जाती हैं जब चेहरे के साथ साथ उनकी काया भी सुंदर हो । इसके लिए वो जिम में घंटों पसीना बहाती हैं । लेकिन शिल्पा शेट्री इनमें से अलग नाम हैं । शिल्पा योग को लेकर बेहद जागरूक हैं । वो हर रोग पर योग के जरिए विजय हासिल कर लेती हैं ।

Recommended