असम के कछार जिले के बांसकांदी स्थित दारुल उलूम मदरसा में छात्रों के प्रवेश के लिए 1971 के पहले का लिगेसी डाटा और 18 साल से ज्यादा के छात्रों के लिए वोटर कार्ड जरूरी कर दिया है। मदरसा प्रबंधन का कहना है कि संदेह को दूर कर इस्लामिक शिक्षा को आगे ले जाना ही इसका उद्देश्य है।
कट ऑफ ईयर 24 मार्च 1971 छह वर्षीय असम आंदोलन के बाद असम समझौते में विदेशियों के लिए कट ऑफ ईयर 24 मार्च 1971 रखा गया था। अब राज्य में यही कट ऑफ ईयर है।इसके बाद आए लोगों को राज्य के लोग स्वीकारने को तैयार नहीं हैं नहीं हैंं।सरकार से स्वीकृति को लेकर बांसकांदी स्थित दारुल उलूम मदरसा के अध्य़क्ष शेख मौलाना मोहम्मद ने कहा कि असम में नागरिक पंजी (एनआरसी) के अपडेशन का दूसरा मसौदा प्रकाशन 30 जून को होगा।
About : Daily News is a YouTube Channel, where you will find Latest News, Breaking News, North East News and Tours and Travel videos in Hindi, here New Video is Posted Everyday :)