Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/9/2018


रात के सन्नाटे में उन वीरानों में कोई साया मंडराता है. सूरज डूबते ही वहां का जर्रा-जर्रा खौफ से भर जाता है. उस महल के अंदर से आती हैं अजीब आवाजें.कभी कोई रोता है.कभी कोई चीखता है. हर लम्हा वहां किसी के होने का एहसास होता है. लोग कहते हैं वहां सदियों से भटक रही है एक रानी की आत्मा. वो रूह खून की प्यासी है. वो इंतकाम की आग में जल रही है. सूरज ढलने के बाद वहां जाना खतरनाक है. दिल्ली के उस भुतिया महल की कहानी खौफनाक है. आज दिल्ली के हांन्टेड महल में रात गुजारेगी इंडिया न्यूज की टीम.आज होगा रानी की रूह से आमना सामना.

Category

🗞
News

Recommended