Mithali Raj insulted by ICC, gets USD 250 as player of the match | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
The ICC is facing backlash from fans after it awarded USD 250 to Mithali Raj as the player of the match. Fans said it is a insult to female cricketers as their counterparts are paid 10 times more for the same prize.

महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का आगाज शानदार रहा। भारत ने अपने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल कर अपने इरादे जाहिर कर दिेए। इस टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला मैच रविवार को मलेशिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने मलेशिया को सिर्फ 27 रन पर आउट कर दिया था और 142 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। मलेशिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनर बल्लेबाज मिताली राज ने 69 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी खेली। मिताली की इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Recommended