15 मई के हादसे से नहीं लिया सबक! वाराणसी में फ्लाईओवर से फिर गिरे प्लेट्स

  • 6 years ago
Plates of flyover fell in Varanasi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर वाराणसी में एक बार फिर हादसा होते-होते बचा। दरअसल वाराणसी शहर से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर बड़े पैमाने पर रोड बनाने और फ्लाईओवर निर्माण करने का काम चल रहा था। इसी बीच जब फ्लाईओवर पर प्लेट जोड़ने का काम चल रहा था तभी अचानक से प्लेट का एक हिस्सा जमीन पर गिर गया। हलांकि इस घटना में किसी भी जान माल का नुकसान होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना से एक बार फिर फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।

16 दिनों बाद फिर हुआ हादसा
बता दें कि बीते 15 मई को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर हादसा हुआ था जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हुई थी और एक 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया था। वहीं देर रात मौके पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को पांच ₹500000 मुआवजे और घायलों को ₹200000 देने का एलान किया था।

Recommended