FIFA World Cup 2018 : Brazil Possible Line-up, Strength and Weakness, Neymar Key Player | वनइंडिया

  • 6 years ago
Brazil is one of the most decorated football team in the world. Brazil has won five fifa world cup till date. this team is always the main contender of world cup. Last Time, Brazil was knocked out by Germany in Semifinal. also remain at 3rd position in the world cup. We are just two weeks away from fifa world cup. Here is the possibility of Brazil team in world Cup.

फुटबॉल का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी फीफा विश्व कप शुरू होने में अब बस दो हफ्ते ही शेष रह गए हैं. विश्व कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील टीम भी इस बार अपने 17 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. ब्राजील ने आखिरी बार साल 2002 में काफू की कप्तानी में विश्व कप जीता था. इसके बाद से ब्राजील को सिर्फ निराशा हाथ लगी है. फिर भी ये टीम हर बार की तरह इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है. साल 2014 के फीफा विश्व कप में ब्राजील ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. अंतिम चार के मुकाबले में जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 के बड़े अंतर से रौंद दिया था. नॉकआउट राउंड में ब्राजील की ये अब तक की सबसे बड़ी हार थी. इसके बाद तीसरे स्थान के लिए जब टीम की भिड़ंत नीदरलैंड से हुई. तो यहाँ भी ब्राजील को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. नीदरलैंड ने ब्राजील को 3-0 से रौंदा था. इस विडियो में जानिये फीफा विश्व कप 2018 में क्या है ब्राजील की सम्भावना.

Recommended