Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
allahabad abhishek singh sonu car fleet video in front of allahabad university
यूपी में अब जब अपराधी जेल से छूटेंगे तो उनका स्वागत कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर होगा। जश्न में सैकडों गाड़ियों का काफिला होगा और बंदूक से तड़तड़ाती गोलियों से आतिशबाजी होगी। फिर चाहे इससे कानून व्यवस्था तार-तार हो या लॉ एण्ड आर्डर का माखौल उड़े। लेकिन, अब यही अपराधियों के जेल से छूटने पर जश्न का नया ट्रेंड हैं। कम से कम यह ट्रेंड अब इलाहाबाद में चल निकला है। अतीक अहमद, माइकल के बाद अब इसी चलन को जेल से रिहा हुये इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता रहे अभिषेक सिंह सोनू ने और आगे बढ़ाया है। जेल से छूटने के बाद जौनपुर से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी तक सैकड़ों गाडियों वाला काफिला निकाला गया और लग्जरी कार पर बैठे समर्थक राइफल से गोलियां चलाते रहे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended