एक समाचार एजेंसी के मुताबिक मानसराेवर की यात्रा कर रहे कुछ भक्तों ने आरोप लगाया है कि चीन के अधिकारी उन्हें पवित्र मानसरोवर झील में डुबकी की इजाजत नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि हर बार की तरह इस साल भी हजारों यात्री कैलास मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे। यह धार्मिक स्थल तिब्बत में है, जिसका रास्ता नेपाल से होकर जाता है। हालांकि, अभी इस मामले पर चीन की ओर से किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं आई है।
श्रद्धालुओं ने चीनी अधिकारियों पर यह आरोप विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथू ला पास खोले जाने की घोषणा के लगभग 20 दिनों बाद लगाए हैं।
भातर-चीन के बीच पिछले साल हुए 73 दिन के डोकलाम विवाद के बाद चीन ने सिक्किम के नाथुला दर्रे को बंद कर दिया था। लेकिन इस बार चीन ने इस रास्ते को मानसरोवर की यात्रा के लिए खोल दिया था।
About : Daily News is a YouTube Channel, where you will find Latest News, Breaking News, North East News and Tours and Travel videos in Hindi, here New Video is Posted Everyday :)
Be the first to comment