KV Pauri came under influence of forests fire

  • 6 years ago
ड़ी में जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गयी है। मंगलवार को पौड़ी कंडोलिया स्थित केंद्रीय विद्यालय के भवन तक जंगलों की आग पहुंच गई। आग के स्कूल तक पहुंचने पर 12 बजे ही स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। ननकोट और थपलियाल गांव के जंगलों से होती हुई यह आग केंद्रीय विद्यालय तक पहुंच गई।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-kv-pauri-came-under-influence-of-forests-fire-1971885.html

Recommended