Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7 years ago
शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल एक-दूजे के हो गए. उन्होंने लंदन के विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में शादी की. इस भव्य शादी समारोह में महारानी एलिजाबेथ और 600 मेहमान शामिल हुए. मेगन ने अपने वचन में पति की आज्ञा मानने का वादा नहीं किया, जबकि प्रिंस ने शाही परंपरा को तोड़ते हुए शादी की अंगुठी पहनी. मर्केल ने ब्रिटिश डिजाइनर क्लेयर वे केलर की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी. शादी के बाद यह जोड़ा बग्धी पर बैठकर शहर घूमने निकला. शादी समारोह बेहद भव्य रहा जिसमें 293 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए गए. शाही शादी में दुनियाभर के कई जाने माने चेहरे पहुंचे. इनमें पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम, अभिनेत्री प्रिंयका चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स शामिल हैं. इसके अलावा हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल क्लूनी भी पहुंचीं.

Category

🗞
News

Recommended