कर्नाटक चुनाव का चुनावी दंगल तो कल खत्म हो गया लेकिन अब सरकार बनाने के लिए सियासी दंगल शुरू हो गया है. कर्नाटक की जनता ने सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. ऐसे में बीजेपी, और जेडीएस-कांग्रेस का गठबंधन दोनों सरकार बनाने के अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं. कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदुरप्पा थोड़ी देर बाद विधायक दल की बैठक करेंगे. जिसमें येदुरप्पा को विधायक दल का नेता चुनकर इसकी जानकारी राज्यपाल को दी जाएगी. जिसेक बाद बीजेपी सरकार बनाने का आधिकारिक दावा पेश करेगी. वहीं दूसरी तरफ एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस भी आज बैठक करेगी और आगे की रणनीति तय करेगी. जेडीएस-कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा कर रही है. कांग्रेस को 78 सीटें मिली है वो दूसरे नंबर की पार्टी बनी है. जबकि जेडीएस को सिर्फ 38 सीटें मिली हैं. अब गेंद राज्यपाल के पाले में है और देखना होगा कि वह सरकार बनाने का न्योता किसे देते हैं.
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/ Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar Connect with us on Social platform at https://twitter.com/Inkhabar Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia