Congress ने PM Modi को सेना वाले बयान पर घेरा, Anand Sharma ने कहा माफी मांगे | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
PM Modi has politicised Indian Army: Anand Sharma. Rajya Sabha MP and Senior Congress leader Anand Sharma on Monday took a jibe at Prime Minister Narendra Modi saying he has politicised Indian Army. He added that Indian Army should be respected and should not be used for political discussions.

कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी के सेना पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने मांफी की मांग की है.. पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ''प्रधानमंत्री भारत की सेना, पूर्व सेना प्रमुखों और मौजूदा सेना प्रमुख को चुनाव प्रचार में खींच लाए हैं। उनकी ओर से सेना के राजनीतिकरण की कोशिश हो रही है। यह देश के साथ बड़ा अन्याय है। ऐसा पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया।'

Recommended