स्जिद के मौलाना ने डाला बच्ची की इज्ज़त पर हाथ, मौलाना की जबरजस्त धुलाई मौलानाओं द्वारा फिर एक बार इंसानियत को शर्मसार करने का मामला आया है, और ये अपने में कोई पहला मामला नहीं है आये दिन ऐसे मामले सामने आते है, जहाँ मदरसे और मस्जिद में मजहब गुरु द्वारा ही बच्चियों और यहाँ तक की बच्चों का भी शारीरिक शोषण किया जाता है, बलात्कार से लेकर कई तरह के कुकर्म किये जाते है
और फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ एक मौलाना को लोगों ने बच्ची की इज्ज़त पर हाथ डालने के कारण बुरी तरह मारा, बताया जा रहा है की इस मौलाना ने बच्ची का कुरआन पढ़ाने के बहाने शोषण किया, जिसकी शिकायत बच्ची ने अपने परिजनों से करी, फिर लोगों ने इस मौलाना की धुलाई करी ये घटना कहाँ की है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पायी है परन्तु ड्रेस और भाषा से ये पाकिस्तान और भारत दोनों जगह की लग रही है, अतः कहना मुश्किल है, परन्तु मौलानाओं ने इंसानियत को फिर शर्मसार किया है, जो निन्दनिये है, इन लोगों के अपराधों पर सेक्युलर तत्व और मीडिया के लोग खामोश ही रहते है
Be the first to comment