Raghuvansh Prasad Singh sitting on the dharna if he did not meet Lalu

  • 6 years ago
रिम्स के सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती लालू यादव से मिलने गुरुवार शाम पांच बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह रिम्स पहुंचे। गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें जाने से रोक दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह लालू जी से मिलने नहीं केवल देखने आए हैं। वह बीमार हैं, उनकी तबीयत के बारे में जानने आए हैं।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-raghuvansh-prasad-singh-sitting-on-the-dharna-if-he-did-not-meet-lalu-1938653.html

Recommended