IPL 2018: Afghanistan's batsman Mohammad Shahzad says I can hit bigger sixes than Kohli | वनइंडिया

  • 6 years ago
Afghanistan's batsman Shahzad says I can hit bigger sixes than Kohli. Mohammad Shahzad is the antithesis of fitness freak Virat Kohli but the Afghanistan wicketkeeper justifies his approach to the game with his big-hitting prowess.

अफगानी क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद का वजन 90 किलो से अधिक है | वो फिटनेस के प्रति जुनूनी विराट कोहली से पूरी तरह उलट हैं जिनका कहना है कि जब वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज से ज्यादा लंबे छक्के जड़ सकते हैं तो उन्हें इस तरह की कड़े फिटनेस कार्यक्रम की जरूरत नहीं है | इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "देखिए हम फिटनेस भी पूरी करते हैं और खाते भी पूरा है | क्या आप मुझे कोहली की तरह फिटनेस के प्रति जुनूनी देखना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है लेकिन मैं वजन कम करने पर काम कर रहा हूं." पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended